ब्रिटेन में अवैध प्रवासन रोकने के लिए सरकार ने की नई घोषणा, जल्द होगी 100 नए खुफिया अधिकारियों की भर्ती

ब्रिटिश सरकार ने बुधवार को अवैध प्रवासन पर रोक लगाने के लिए नई घोषणा की है। सरकार का कहना है कि अवैध प्रवासन रोकने के लिए 100 नए खुफिया अधिकारियों की भर्ती की जाएगी। ब्रिटेन के गृह सचिव यवेट कूपर का कहना है कि 100 नए खुफिया अधिकारी राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) में तैनात किए जाएंगे। इस तरह से अवैध प्रवासन नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके।

येवेट कूपर ने कहा, देश में अवैध प्रवासन रोकने के लिए एक नया खुफिया कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसके जरिए अवैध प्रवासन के लिए जिम्मेदार लोगों को तलाशा जाएगा। ऐसे लोगों की तलाश की जाएगी, जो ब्रिटेन में काम करने का अधिकार न रखने वाले लोगों को अवैध रूप से नियुक्त करते हैं। कूपर ने कहा, ‘हमारा नया बॉर्डर सिक्योरिटी कमांड पहले से ही तैयार है। इसमें नए लोगों की तेजी से भर्ती की जा रही है। इससे आपराधिक तस्करी गैंग को समाप्त किया जाएगा। ऐसे गैंग हमारी सीमा सुरक्षा को कमजोर कर रहे हैं। हम एक ऐसी प्रणाली तैयार करेंगे, जो अधिक नियंत्रित और प्रबंधित हो। इस तरह से लंबे समय से चली आ रही अराजकता को समाप्त किया जाएगा।’

Related Articles

Back to top button