नौ करोड़ रुपये लेकर भागा गोरखपुर का डॉक्टर, एफआईआर में पत्‍नी का नाम भी किया गया शामिल

गोरखपुर के डॉ. प्रमोद कुमार सिंह पर नौ करोड़ की जालसाजी का आरोप है। प्रमोद ने होप मल्टी स्टेट मल्टी परपज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड नामक कंपनी बनाई थी जिसके खुद चेयरमैन हैं। वाइस चेयरमैन मनी कुमार सिंह ने लोगों का जमा पैसा करीब नौ करोड़ रुपये लेकर भागने का आरोप डा. प्रमोद सिंह पर लगाया है।

मनी कुमार का आरोप है कि डॉ. प्रमोद दो साल से रुपये लेकर लापता हैं, अब उनकी पत्नी भी शहर में स्थित फ्लैट बेचकर भागने वाली हैं। एडीजी अखिल कुमार के निर्देश पर कैंट पुलिस ने डॉ. प्रमोद सिंह, उनकी पत्नी हर्षना और साले प्रणव वशिष्ठ के खिलाफ जालसाजी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रमोद पर इससे पहले भी कई केस दर्ज हैं।

डॉक्टर सहित पांच लोग जालसाजी के मामले में ही जेल में हैं। इन पर आरोप है कि उन्होंने कूटरचित दस्तावेज से सैकड़ों छात्रों का भविष्य खिलवाड़ में डाला और उनका फर्जी तरीके से नर्सिंग कोर्स में प्रवेश लिया था।

Related Articles

Back to top button