स्टेशन पर मालगाड़ी को रोक निकल गया लोको पायलट, बताई ये हैरान कर देने वाली खबर

भीषण गर्मी में ओवरटाइम ड्यूटी से परेशान एक लोको पायलट बरेली में मेन लाइन पर ही मालगाड़ी छोड़कर गायब हो गया। बताया जा रहा है कि बरेली जंक्शन पर सुबह 9:23 बजे एक मालगाड़ी दो नंबर मेन लाइन पर रोकी गई थी। लोको पायलट ने यह कहते हुए कि वह 10:30 घंटे ड्यूटी कर चुका है, ट्रेन को आगे ले जाने से इनकार कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी के ड्राइवर आजकल भीषण गर्मी के चलते ओवरटाइम ड्यूटी से परेशान हैं। आरोप है कि उनसे 12-12 घंटे की ड्यूटी कराई जा रही है। बरेली जंक्‍शन की मेन लाइन पर मालगाड़ी छोड़कर लोको पायलट के गायब हो जाने के पीछे भी यही वजह बताई जा रही हैै।

ट्रेन को लखनऊ की ओर ले जाया जाना था। लोको पायलट रेल इंजन में लॉक लगा दिया और मालगाड़ी में ब्रेक लगा कर चला गया। इस संबंध में बरेली जंक्शन स्टेशन मास्टर ने इज्जतनगर के अधिकारियों से भी बात की। दूसरे लोको पायलट की व्यवस्था की जा रही है। ट्रेन को छोड़कर जाने वाले लोको पायलट के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। सुबह 9:23 बजे से मालगाड़ी मेन लाइन नंबर दो पर खड़ी है। जिसकी वजह से रन थ्रू गाड़ियों को प्लेटफार्म की दो की लाइन नंबर तीन से गुजारा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button