सोना 150 रुपये गिरा, चांदी 400 रुपये लुढ़की…
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 150 रुपये की गिरावट के साथ 63,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। इस दौरान चांदी भी 400 रुपये की गिरावट के साथ 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 75,900 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंची
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिसमें) सौमिल गांधी ने कहा, ”दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 150 रुपये की गिरावट के साथ 63,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है।” अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव 15 डॉलर की गिरावट के साथ 2,024 डॉलर प्रति औंस रह गया। चांदी का भाव भी गिरावट के साथ 22.45 डॉलर प्रति औंस रह गया।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिका के मजबूत गैर-कृषि पेरोल आंकड़ों के बाद सोने में कम कारोबार कम हुआ और प्रतिफल में उछाल आया। इससे अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के बारे में कुछ अनिश्चितता भी बढ़ी।