गौतम गंभीर ने कोहली को दी सलाह-“शतक-अर्धशतक जड़ना अच्छी बात है लेकिन…”
भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत मिली है। दूसरा वनडे मैच जीतकर भारत ने तीन मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया।भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कोशिश अब श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने की होगी।
भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर ने भारतीय बल्लेबाजी को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि सीरीज जीतना अच्छी बात है, बांग्लादेश से हाल ही में आपने वनडे सीरीज गंवाया है। बांग्लादेश ने भारत के फुल स्ट्रेंथ टीम को वनडे सीरीज में पटखनी दी थी। गंभीर और कोहली के बीच छत्तीस का आंकड़ा रहा है। उन्होंने एक बार फिर कोहली को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
भारतीय टीम के रन मशीन विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलफ आखिरी वनडे में शतक लगाया था। भारतीय टीम वह सीरीज हार गई थी। इस पर गौतम गंभीर ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत को बांग्लादेश के खिलाफ अपनी आखिरी वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। हम सभी इसके बारे में भूल गए हैं। शतक या अर्धशतक लगाना अच्छी बात है, लेकिन सबसे पहले टीम जिताना जरूरी है।