Gandhi Jayanti 2022: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती पर देश के कई दिग्गज नेताओं ने किया ‘बापू’ को नमन

कृतज्ञ राष्ट्र 2 अक्टूबर के मौके पर सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी को याद कर रहा है.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार सुबह राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

 इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर गांधी जी को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी के अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, एलओपी राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे  समेत देश और विदेश के तमाम नेताओं ने रविवार को बापू को याद किया.

गृह मंत्री अमित शाह ने भी राष्ट्रपति महात्मा गांधी को उनकी जयंती के मौके पर अपनी श्रद्धांजलि अपर्ति की.कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर इन दिनों खींचतान चल रही है। पार्टी चीफ के लिए इस तरह की गहमा-गहमी नई नहीं है।

 

Related Articles

Back to top button