इमरान खान के दावे से बौखलाई सेना, परमाणु हथियार को लेकर कहा ऐसा…

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के उस दावे ने पूरी दुनिया को चौंका दिया जिसमें उन्होंने कहा कि उनके देश में नई सरकार में परमाणु हथियार सुरक्षित नहीं हैं।

हालांकि इमरान के इस दावे से सेना नाखुश है। पाकिस्तान की सत्ता से हटाए इमरान खान ने बुधवार को पेशावर में एक रोड शो के दौरान शहबाज शरीफ के नेतृत्व में नई सरकार पर सवाल करते हुए पूछा कि क्या पाकिस्तान के परमाणु हथियार “लुटेरे” और “चोर” के हाथों में सुरक्षित हैं। पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को इमरान खान के इन आरोपों को खारिज कर दिया, जिसमें देश की परमाणु संपत्ति की रक्षा करने की क्षमता पर संदेह जताया गया था।

गुरुवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए, पाकिस्तान सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक (डीजी) मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने खान के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पाकिस्तान की परमाणु संपत्ति सिर्फ एक व्यक्ति से संबंधित नहीं है।

बुधवार रात एक जोरदार भाषण में, इमरान खान ने कहा था कि वह देश के प्रतिष्ठानों से पूछना चाहते हैं कि क्या “साजिश” के तहत सत्ता में लाए गए लोग देश के परमाणु कार्यक्रम की रक्षा कर सकते हैं। खान ने कहा, “जिस साजिश के तहत इन लोगों को सत्ता में लाया गया, मैं अपने संस्थानों से पूछता हूं, क्या हमारा परमाणु कार्यक्रम जो उनके हाथ में है, क्या वे इसकी रक्षा कर सकते हैं?”

इमरान यह दावा करते रहे हैं कि उनको कुर्सी से हटाना अमेरिका द्वारा रची गई एक विदेशी साजिश का हिस्सा था। इमरान खान ने दावा किया है कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की पूर्व संध्या पर वह रूस गए थे जिससे अमेरिका नाराज हो गया और इमरान खान को हटाने की मांग की थी ताकि वह पाकिस्तान को “माफ” कर सके।

Related Articles

Back to top button