प्रयागराज में हुई दलित परिवार के चार लोगों की क्रूरता से हत्या , कुल्हाड़ी से किया वार
प्रयागराज जिले के फाफामऊ इलाके में एक दलित परिवार के चार लोगों की क्रूरता से हत्या कर दी गई। फूलचंद (50), उसकी पत्नी मीनू (47), बेटी सपना (17) और बेटे शिव (10) की कमरे के भीतर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की गई।
बुधवार दोपहर के बाद से यह परिवार घर से बाहर नहीं निकला था। गुरुवार की सुबह पड़ोस के लोगों को शक हुआ तो घर पहुंचे। कमरे में खून से सनी चार लाशें चारपाई और तख्ते पर पड़ी थी।
खबर पाकर आईजी राकेश सिंह, डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी समेत सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दलित परिवार का आरोप है कि गांव में रहने वाले ठाकुर परिवार से उनका विवाद चल रहा था।
एक महीना पहले उस परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की उल्टा इस परिवार के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर दिया। इस मामले में कार्रवाई न होने पर परिवार के लोगों ने पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। चार हत्या से पूरे गांव में तनाव है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी परिवार के कई लोगों को उठा लिया है। परिवार का आरोप है कि हत्या उसी परिवार ने की है।