पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के काफिले पर हुआ हमला , लाठी-डंडों से…
भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के काफिले पर हमला हुआ है। घटना के वक्त आर्य बाजपुर जा रहे थे। काले झंडों के साथ ही लाठी-डंडों से लैस होकर करीब दर्जनभर हमलावरों ने आर्य का काफिला रोका।
सूत्रों की मानें तो पूर्व जिला पंचायत सदस्य और उनके समर्थकों ने आर्य को काले झंडे दिखाए थे। आर्य का आरोप है कि उनके काफिले को रोककर उनपर जानलेवा हमला हुआ है।
घटना के वक्त, यशपाल और दूसरे पक्ष के समर्थक भी आमने-सामने आ गए थे, जिससे गतिरोध की स्थिति बन गई थी। सूत्रों की मानें तो, कुछ समर्थक चोटिल भी हुए हैं। घटना के बाद, यशपाल आर्य, बेटे नैनीताल पूर्व विधायक संजीव आर्य सहित समर्थकों के साथ कोतवाली में धरने पर बैठ गए हैं। वे हमलावरों को तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।