लखीमपुर कांड: आशीष से पूछताछ के लिए SIT ने मांगी 14 दिन की रिमांड, जाने पूरी खबर

लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा को कोर्ट में नहीं बुलाया जाएगा। उसकी पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी। इस बीच एसआईटी ने आशीष से पूछताछ के लिए उसकी 14 दिन की रिमांड मांगी है। इस रिमांड अर्जी पर दोपहर दो बजे सुनवाई होनी है।

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी कांड में नामजद अभियुक्त केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा को शनिवार रात 10:50 बजे गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्हें 12 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।

इस दौरान शासन द्वारा बनाई गई विशेष पर्यवेक्षण समिति के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया था कि लंबी पूछताछ के बाद हमने पाया कि वे (आशीष मिश्रा) सहयोग नहीं कर रहे, विवेचना में कई बातें बताना नहीं चाहते। इसलिए हम उन्हें गिरफ्तार कर रहे हैं, उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

अब एसआईटी आशीष को रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है। उधर, विशेष पुलिस जांच कमेटी की पूछताछ के दौरान आशीष मिश्रा का मोबाइल पुलिस ने कब्जे में ले लिया थ। इस मोबाइल की भी जांच कराई जा रही है।

पुलिस यह भी जानने की कोशिश करेगी कि इसमें से कोई डाटा या डिटेल से छेड़छाड़ तो नहीं की गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तकनीकी तौर पर देखा जाएगा कि तीन अक्तूबर के दिन का कोई डाटा हटा है या नहीं।

पुलिस यह भी पता लगाएगी कि इस मोबाइल में सिम कितने प्रयोग हुए और उनकी लोकेशन क्या रही? इसके अलावा आशीष की राइफल की भी फारेंसिंक जांच कराने की तैयारी में पुलिस है। पुलिस ने मौके से जली हुई थार कार से दो मिस कारतूस बरामद किए थे।

अब उस कारतूस के असलहे की तलाश पुलिस कर रही है। मोबाइल के सभी डाटा चेक किए जाएंगे। इसके अलावा आशीष की राइफल भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है। उसकी फारेंसिक जांच में मालूम चलेगा कि इस राइफल का कब से प्रयोग नहीं हुआ। उसके कारतूस कहां हैं?

Related Articles

Back to top button