बालों में रूसी की समस्या को दूर करने के लिए करे ये उपाय

सर्दियों में सबसे ज्यादा परेशानी आपकी स्किन और बालों में होती है। सर्दी का मौसम आते ही बालों में रूसी बढ़ने लगती है। इसकी वजह से सिर में खुजली होती है। जब आप सिर में खुजली करते हैं तो बालों का डैंड्रफ कपड़ों पर गिरता है।

इस तरह से आपके बाल तो खराब होते ही हैं, साथ ही डैंड्रफ से कई तरह की अन्य परेशानी भी हो सकती है। दरअसल, सर्दियों में केवल आपकी त्वचा ही नहीं स्कैल्प भी ड्राई हो जाता है।

जिससे रूसी की समस्या बढ़ जाती है। वहीं बाल कमजोर होने लगते हैं। इसकी वजह से हेयर फाॅल भी बढ़ जाता है। बालों में डैंड्रफ होने का एक कारण शरीर में विटामिन और मिनरल्स की कमी भी होना है। अगर सर्दी में डैंड्रफ से आप भी परेशान हैं तो घरेलू नुस्खों से आसानी से रूसी से छुटकारा पाया जा सकता है। चलिए जानते हैं डैंड्रफ फ्री बालों के लिए आसान घरेलू उपाय।
बालों के लिए एलोवेरा बेहद उपयोगी होता है। आप अपने बालों में एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। एलोवेरा के रस को अपने स्कैल्प पर लगा कर कुछ देर छोड़ दें। बाद में हेयर वॉश कर लें।

नारियल का तेल बालों को पोषण देता है। नारियल के तेल में थोड़ा सा कपूर पाउडर मिलाकर एक महीने तक लगाएं। इस से रूसी की समस्या खत्म होती है। साथ ही बाल मजबूत होते हैं और असमय सफेद भी नहीं होते।  रूसी से छुटकारा पाने के पुराने और कारगर उपायों में से एक है दही का इस्तेमाल। दही स्कैल्प पर लगाकर कुछ देर छोड़ दें। बाद में बालों को धो लें।

 

Related Articles

Back to top button