ग्लोइंग स्किन पाने के लिए करे ये आसान सा उपाय
ग्लोइंग स्किन तो हर कोई चाहता है लेकिन अगर चेहरे पर पिंपल्स हैं, तो ग्लोइंग स्किन भी डल नजर आने लगती है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि पहले स्किन से दाग-धब्बों को दूर किया जाए।
दाग-धब्बों को दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है कि नेचुरल तरीके का इस्तेमाल किया जाए। इनसे कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा और ये बजट पर भी भारी नहीं पड़ते। आज हम आपको ऐसे ही टिप्स बता रहे हैं।
दूध और एलोवेरा जेल से बनी क्रीम का इस्तेमाल करके आप चेहरे से दाग-धब्बों को दूर कर सकते हैं। इसके लिए आपको दो चम्मच एलोवेरा जेल में कच्चा दूध मिलाकर इसे मिलाते रहना है। इसे मिलाने के कुछ देर बाद यह मिक्सचर क्रीम फ्रॉम में आ जाएगा।
आपकी स्किन अगर एक्ने प्रॉन है, तो आप इसमें 2-3 बूंदे टी ट्री ऑयल की भी मिलाकर सकते हैं. इससे एक्ने नहीं होंगे और अगर आपके चेहरे पर एक्टिव एक्ने हैं, तो वे भी धीरे-धीरे क्लियर हो जाएंगे। इस क्रीम को करीब 10 दिनों तक फ्रिज में रखकर लगा सकते हैं।
चुकंदर हेल्थ के लिए ही नहीं बल्कि आपकी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है। आप चुकंदर और एलोवेरा जेल क्रीम बनाने के लिए चुकंदर का रस निकाल लें। इसके लिए चुकंदर को ग्रेट (घिसकर) इसे किसी कपड़े में रखकर इसे दबाकर चुकंदर का रस निकाल लें। फिर इस जूस को एक चम्मच एलोवेरा जेल में लेकर चेहरे पर लगाएं. इससे आपकी स्किन ग्लोइंग नजर आएगी।