टीएमयू में बिजली गिरने से पांच छात्र झुलसे, एक रेफर…तीन की हालत ठीक

मुरादाबाद: टीएमयू परिसर में बृहस्पतिवार रात बिजली गिरने से झुलसे पांच छात्रों में तीन की हालत में सुधार होने पर होने पर उन्हें आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। दो छात्रों की हालत गंभीर है। इनमें एक छात्र को दिल्ली रेफर कर दिया गया है। दूसरे छात्र के परिजन भी उसे दिल्ली ले जाने की तैयारी में हैं।
मध्य प्रदेश के दामो सागर निवासी संस्कार जैन बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र है। सिद्धांत कुमार बीसीए फाइनल वर्ष, मेरठ निवासी मानव सिंह बीएससी नर्सिंग, प्रयागराज निवासी शिवेश सिंह बीए एलएलबी और ललितपुर निवासी बंटी राजा बीसीए तृतीय वर्ष का छात्र है। पांचों छात्र टीएमयू में न्यू हॉस्टल वर्धमान भवन में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।
बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे सभी छात्र पैदल ही मंदिर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम खराब हो गया और बारिश शुरू हो गई। छात्र पेड़ के नीचे खड़े हो गए तभी बिजली गिर गई। बिजली गिरने से पांचों छात्र झुलस गए थे। सभी को आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था।
शुक्रवार को छात्रों के परिजन भी टीएमयू पहुंच गए। छात्र संस्कार जैन, सिद्धांत कुमार, मानव सिंह की हालत में सुधार होने पर शुक्रवार को आईसीयू से जनरल वार्ड से शिफ्ट कर दिया गया। शिवेश और बंटी राजा की हालत गभीर बनी हुई है। शिवेश को दिल्ली रेफर कर दिया गया है। परिजन छात्र को लेकर दिल्ली चले गए हैं।