अफगानिस्तान में आत्मघाती धमाके में पांच की मौत; पाकिस्तानी सेना ने मार गिराए टीटीपी के 5 आतंकवादी

अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्से में मंगलवार को एक आत्मघाती बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के प्रवक्ता जुमाउद्दीन खाकसर ने कहा, हमला कंधार प्रांत में काबुल बैंक की एक शाखा के पास हुआ। मृतकों में बैंक का एक सुरक्षा गार्ड भी शामिल है। किसी भी आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। खाकसर ने कहा, पुलिस हमलावरों का पता लगाने का काम कर रही है। उन्होंने अतिरिक्त जानकारी देने से इनकार किया।

इससे पहले इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) की अफगान शाखा ने अफगानिस्तान में कई बम धमाके किए हैं। हालांकि, तालिबान के सत्ता में आने के बाद आत्मघाती हमलों में कमी आई है। अमेरिका और नाटों बलों ने 20 वर्षों बाद 2021 में अफगानिस्तान से अपने सैनिक वापस बुला लिए थे। दो महीने पहले काबुल में एक आत्मघाती हमले में तालिबान के शरणार्थी मंत्री खलील हक्कानी और दो अन्य लोग मारे गए थे।

पाकिस्तान: सुरक्षा बलों ने मार गिराए टीटीपी के पांच आतंकवादी
उधर, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों ने आज आतंकवादी संगठन टीटीपी से जुड़े पांच आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस के मुताबिक, पुलिस और आतंकवाद रोधी विभाग (सीडीटी) ने खुफिया जानकारी के आधार पर सोमवार की रात करक जिले के मीर कलम बांडा में संयुक्त अभियान चलाया। पुलिस को जानकारी मिली थी कि इस इलाके में आतंकवादी छिपे हुए हैं। मारे गए आतंकवादियों की पहचान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के ककीमुल्लाह समूह के सदस्यों के रूप में हुई है।

Related Articles

Back to top button