फिल्ममेकर इम्तियाज अली आज मना रहे अपना 52वां जन्मदिन, पाकिस्तानी हसीना के प्यार में हो गए थे पागल

हिंदी सिनेमा को ‘रॉकस्टार’, ‘जब वी मेट’ और ‘हाईवे’ जैसी फिल्में देने वाले स्टार फिल्ममेकर इम्तियाज अली आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं।

16 जून 1971 को झारखंड के जमशेदपुर में जन्मे इम्तियाज ने स्कूली शिक्षा पटना के सेंट जेवियर्स से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए जमशेदपुर का रुख किया। इम्तियाज उस दौरान चाची के घर पर रहकर पढ़ाई करते थे। साथ ही पास के थिएटर में अक्सर फिल्मों का लुत्फ उठाने पहुंच जाते थे।

बॉलीवुड इंडस्ट्री को रोमांटिक फिल्मों से गुलजार करने वाले इम्तियाज अली की लव लाइफ और पर्सनल जिंदगी भी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं रही है।

इम्तियाज अली की गिनती हिंदी सिनेमा के बेहतरीन निर्देशक में होती है। इम्तियाज ने अपनी फिल्मों के माध्यम से प्यार की अलग परिभाषा बताई है, जिससे हर सच्चा आशिक खुद को जुड़ा हुआ महसूस करता है।

इम्तियाज ने बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत हिंदी धारावाहिक ‘नैनान्द कुरुक्षेत्र’ और ‘इम्तिहान’ से की थी। वहीं, उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म ‘सोचा ना था’ थी, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।

Related Articles

Back to top button