फिल्म ‘इशकजादे’ को आज पूरे हुए 11 साल, अमित त्रिवेदी म्यूजिक का था काफी योगदान

11 मई 2012 को रिलीज हुई यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘इशकजादे’ आज का संगीत आज भी उतना ही पसंद किया जाता है, जितना कि जब यह फिल्म रिलीज हुई थी। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार अमित त्रिवेदी ने फिल्म ‘इशकजादे’ के 11 साल पूरे पर फिल्म के संगीत से जुड़े अपने अनुभव शेयर किए और अपने प्रशंसकों का आभार भी जताया।

प्राइम वीडियो की सीरीज ‘जुबली’ की सफलता के पीछे अमित त्रिवेदी म्यूजिक का भी काफी योगदान रहा है। गीत संगीत 40 के दशक की याद दिलाता है। वेब सीरीज जुबली के अलावा अमित त्रिवेदी की फिल्म ‘कला’ और ‘मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे’ के गाने भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। ‘इशकजादे’ के रिलीज के आज 11 साल पूरे होने पर अमित त्रिवेदी कहते हैं, ‘आज भी ‘इशकजादे’ के गीत को जिस तरह से प्रशंसकों का प्यार मिल रहा है, उसे देखकर अभिभूत हूं।’

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘इशकजादे’ 11 मई 2012 को रिलीज हुई थी। हबीब फैजल के निर्देशन में बनी इस फिल्म के जरिए अभिनेता अर्जुन कपूर ने बड़े परदे डेब्यू किया था। उन दिनों इस फिल्म के गीत हिट साबित थे और जनता और आलोचकों दोनों ने इसकी सराहना की।

Related Articles

Back to top button