FIFA World Cup 2022: ‘बाइसाइकिल किक’ लगाकर छा गए रिचार्लिसन, आप भी देखें

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ब्राजील ने सर्बिया को 2-0 से पराजित किया. ब्राजील के लिए जीत के हीरो रहे रिचार्लिसन,  अपनी टीम के लिए दोनों गोल दागे.

 रिचार्लिसन का दूसरा गोल शानदार रहा. उन्होंने विनीसियस जूनियर के क्रॉस पास पर ‘बाइसाइकिल किक’ (एक्रोबैटिक किक) से यह गोल किया. दुनिया के कुछ खिलाड़ी ही फुटबॉल का यह मुश्किल शॉट खेल सके हैं.

पुर्तगाल से स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो ने रियाल मैड्रिड की ओर से 2018 में क्लब फुटबॉल में यूवेंटस के खिलाफ बाइसाइकिल किक दागा था.इस साल यानी 2022 में अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने पीएसजी की ओर से खेलते हुए क्लीयरमोंट फीट के खिलाफ एक्रोबैटिक किक से गोल किया था.

भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रसारण स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर किया जा रहा है. वहीं आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग VOOT Select और Jio Cinema पर भी देख जा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button