रोनाल्डो ने किया ये काम , देख फैस हुए हैरान
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने एक और हैट्रिक जमाकर पुर्तगाल को 2022 विश्व कप फुटबॉल क्वालीफायर्स (2022 FIFA World Cup Qualifiers) में आसान जीत दिलाई. अपना 182वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे रोनाल्डो की यह पुर्तगाल की तरफ से 10वीं हैट्रिक है.
रोनाल्डो ने आठवें और 13वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किये और 87वें मिनट में हैट्रिक पूरी की. रोनाल्डो के शानदार प्रदर्शन से पुर्तगाल ने लक्जमबर्ग को 5-0 से करारी शिकस्त दी. वहीं अब रोनाल्डो के अंतरराष्ट्रीय गोल की संख्या का रिकॉर्ड 115 पर पहुंच गया है.
बता दें कि दुनिया का कोई भी फुटबॉल खिलाड़ी 100 गोल के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका है.क्रिस्टियानो राेनाल्डो ने यूरो 2020 के दाैरान अली देई के सबसे अधिक गोल करने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.
वहीं यूवेंटस छोड़ कर दूसरी बार मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ करार करनेवाले दुनिया के महान फुटबॉलर रोनाल्डो पहली बार नये क्लब में शामिल हो गये हैं.