केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का फेसबुक पेज हुआ हैक, कहा- “सुबह ही हुआ ऐसा…”

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि उनका फेसबुक पेज हैक हो गया। खान ने केरल राजभवन की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि उन्हें सुबह से ही पेज हैक लग रहा था। इस मामले को फेसबुक को रिपोर्ट कर दिया गया है।

पिछले महीने केरल के राज्यपाल ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री कार्यालय में काम कर रहा एक वरिष्ठ नेता दिसंबर 2019 में कन्नूर विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उन पर हुए हमले में शामिल था. इस दौरान राज्यपाल आरिफ  ने कहा कि कन्नूर में कई पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में मुझ पर हमला हुआ था.

केरल राजभवन के के पीआरओ ने जानकारी दी है, “केरल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का फेसबुक पेज आज सुबह से हैक किया गया प्रतीत होता है। मामले की सूचना दी गई है और पेज को बहाल करने के प्रयास जारी हैं”।

आरिफ मोहम्मद खान मोदी सरकार के समर्थक माने जाते हैं. इसके चलते ही उन्हें केंद्र सरकार ने अहम संवैधानिक पद दिए हैं. वे सीएए से लेकर एनआरसी पर अपना समर्थन जाहिर कर चुके हैं और तीन तलाक के मुद्दे पर भी सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का विरोध करने वाले नेताओं औऱ इस्लामिक उलेमाओं को निशाने पर लेते रहे हैं.

Related Articles

Back to top button