जोहानिसबर्ग में पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को मिली हार , गौतम गंभीर तक ने लगाई फटकार

टीम इंडिया को जोहानिसबर्ग में पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा। इस की एक बड़ी वजह मेह​मान टीम की कमजोर बल्लेबाजी रही। टीम के अधिकतर बल्लेबाज इस मुकाबले में विफल रहे।

दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को छोड़ दें तो बाकी कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया। मिडल ऑर्डर में ऋषभ पंत से टीम को बहुत उम्मीदें थी, लेकिन उन्होंने भी खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया। पंत के शॉट सेलेक्शन की काफी चर्चा हो रही है और कई दिग्गजों का मानना है कि पंत गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो रहे हैं।

उनके खराब शॉट सेलेक्शन से हेड कोच राहुल द्रविड़ भी नाराज हैं। उन्होंने कहा है कि टीम मैनेजमेंट पंत के साथ उनके शॉट सेलेक्शन पर बातचीत करेगा। द्रविड़ के अलावा पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी खराब बल्लेबाजी को लेकर पंत की आलोचना की है।

पंत को शॉट सेलेक्शन को लेकर कोच द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हम जानते हैं कि ऋषभ सकारात्मक खेलते हैं और वह एक खास तरीके से बल्लेबाजी करते हैं। इस तरह की बल्लेबाजी से हाल के दिनों में उन्हें सफलता भी मिली है। लेकिन हां, निश्चित रूप से, उनके शॉट सेलेक्शन को लेकर हम उनसे बात करेंगे।

कोई भी ऋषभ पंत को यह कहने नहीं जा रहा कि आप पॉजिटिव या आक्रामक प्लेयर ना रहें। लेकिन कभी-कभी ऐसा करने के लिए समय भी देखना पड़ता है। मेरा मानना है कि जब आप मैदान पर नए-नए आए हैं तो थोड़ा वक्त बिताना ज्यादा सही होता है। एक बल्लेबाज के तौर पर यह समझना जरूरी होता है कि आपको कब सामने वाली टीम पर अटैक करना है।’

खराब शॉट खेलकर अपना विकेट फेंकने वाले पंत को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि राहुल द्रविड़ ने ऋषभ पंत को फटकार लगाई होगी। उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में पंत ने ऐसा खेल नहीं दिखाया, वो वहां पर क्रीज पर वक्त बिताने के बाद रन जुटा रहे थे…. लेकिन यह खेलने (जोहानिसबर्ग में आउट) का तरीका नहीं हो सकता है। मुझे उम्मीद है कि ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़ ने जरूर उनको फटकार लगाई होगी।’

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा, ‘अविश्वसनीय, आप उस बेवकूफी को बहादुरी नहीं कहेंगे। इस टेस्ट मैच में रहाणे और पुजारा ने जिस तरह से भारत की वापसी करवाई, आपने दक्षिण अफ्रीका की वापसी करवा दी। अगर आपने उस शॉट के साथ छक्का भी मारा होता, तो भी आप इसे बेहतरीन शॉट नहीं कहते। टेस्ट क्रिकेट दबाव से निपटने के बारे में है और आप जानते हैं कि रबाडा अपना चौथा या पांचवां ओवर फेंक रहे थे।’

Related Articles

Back to top button