मणिपुर में भड़की हिंसा के बाद शांति बहाली की कोशिशें जारी, 15 जून तक इंटरनेट बंद

णिपुर में कुकी और मैतई समुदाय के बीच भड़की हिंसा के बाद शांति बहाली की लगातार कोशिशें की जा रही है. एक तरफ जहां केंद्र सरकार ने शांति समिति का गठन किया हो तो वहीं सुरक्षाबलों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है.

सुरक्षाबल फिलहाल हिंसा के दौरान चोरी किए गए हथियारों की तलाश में जुटे हुए हैं. इसी सिलसिले में इंफाल में बीजेपी विधायक के घर के बाहर एक ड्रॉप बॉक्स भी रखा गया था  वे उसे इस बॉक्स में लाकर रख दें. जानकारी के मुताबिक इसमें अब तक 130 हथियार जमा हो चुके हैं.

इस बीच राज्य सरकार ने मणिपुर में इंटरनेट पर रोक की अवधि भी बढ़ा दी है. सरकार ने अब 15 जून तक मणिपुर में इंटरनेट बंद कर दिया है. इससे पहले शनिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा नेम मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह से मुलाकात की थी .

मणिपुर की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह भी राज्य के 4 दिनों के दौरे पर गए थे. इस दौरान भी उन्होंने लोगों से हिंसा के दौरान लूटे गए हथियारों को वापस करने की अपी की थी.

Related Articles

Back to top button