आप नेता दुर्गेश पाठक को ईडी का समन, सिसोदिया ने पूछा-“शराब नीति की आड़ में टार्गेट MCD चुनाव?”
दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी (आप) विधायक दुर्गेश पाठक को समन जारी किया है।दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी है कि उनकी पार्टी के दुर्गेश पाठक को ईडी ने समन भेजा है.
पाठक फिलहाल ईडी के दफ्तर पहुंच चुके हैं.मनीष सिसोदिया ने समन जारी करने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि शराब नीति से दुर्गेश पाठक का क्या संबंध है? शराब नीति के बहाने एमसीडी चुनाव को टारगेट किया जा रहा है।
डीप्टी सीएम ने भाजपा को घेरते हुए ट्वीट कर कहा, ‘आज ईडी ने आप के एमसीडी के चुनाव इंचार्ज दुर्गेश पाठक को समन जारी किया है। दिल्ली सरकार की शराब नीति से हमारे एमसीडी चुनाव इंचार्ज का क्या लेना देना? इनका टारगेट शराब नीति है या एमसीडी चुनाव?’
बघौली ब्लॉक के शिकोहरा गांव के दुर्गेश पाठक दिल्ली के एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाते थे. साल 2011 में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर अन्ना हजारे के आमरण अनशन से जुड़े . राजेन्द्रनगर विधानसभा सीट से हुए उपचुनाव में दुर्गेश ने भारी मतों से जीत हासिल की. AAP के द्वारा उन्हें MCD चुनाव इंचार्ज बनाया गया है.