शरद पवार के पोते की कंपनी में ED की रेड, महाराष्ट्र सहकारी बैंक घोटाले से जुड़े मामले में कार्रवाई
महाराष्ट्र सहकारी बैंक घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बारामती एग्रो कंपनी के परिसर में छापेमारी की। यह कंपनी राकांपा प्रमुख शरद पवार के पोते और विधायक रोहित पवार की है। बारामती, पुणे, औरंगाबाद और अमरावती के छह इलाकों में छापेमारी की गई। यह मामला 2019 में प्रकाश में आया जब मुंबई पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा ने इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई थी। इस छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए शरद पवार ने भाजपा पर निशाना साधा है। राकांपा प्रमुख ने कहा कि उसके विधायक रोहित पवार की हाल ही में संपन्न हुई ‘युवा संघर्ष यात्रा’ ने भाजपा के लिए असुरक्षा की भावना पैदा की है।
राकांपा के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा, ‘केंद्रीय एजेंसी की ये छापेमारी अहमदनगर जिले के कर्जत-जामखेड से पहली बार विधायक बने रोहित पवार को नहीं रोक पाएगी। वह पहले से ज्यादा मजबूत बनकर आएंगे। इससे साबित होता है कि संघर्ष यात्रा ने भाजपा को आघात किया है।’ वहीं भाजपा नेता कीरित सोमैया ने इस मामले में जल्द से जल्द जांच की मांग की है।