Dyson का नया पेट ग्रुमिंग किट भारतीय मार्किट में इस मूल्य के साथ हुआ लांच

Dyson ने पेट ग्रुमिंग किट को भारत में लॉन्च किया है. जैसा की नाम से ही साफ है Dyson के इस प्रोडक्ट को खासतौर पर पालतू कुत्तों और बिल्लियों के लिए डिजाइन किया गया है.इसके लिए इसमें वैक्यूम क्लीनर भी दिया गया है.

Dyson का यह पेट ग्रुमिंग प्रोडक्ट जानवरों के शरीर पर चाटने की वजह से मौजूद लारवा को भी साफ कर देता है.  टूल से पेट पैरेंट्स पालतू जानवर से लूज हेयर को हटा सकते हैं. इन हेयर को यह पेट ग्रुमिंग टूल खींच कर Dyson कोर्ड-फ्री क्लीनर में जमा कर देता है. . Dyson का कहना है कि इस प्रोडक्ट से ग्रुमिंग को पेट के लिए ज्यादा बेहतर बनाया जा रहा है.

Dyson के इस पेट ग्रुमिंग टूल की कीमत भारत में 9,900 रुपये रखी गई है. इस ग्रुमिंग ब्रश में 364 स्लाइकर ब्रिस्टल्स दिए गए हैं. इन ब्रिस्टल्स को 35-डिग्री के एंगल पर फ्लैक्स किया गया है. अगर आपके पालतू जानवर आवाज से डरते हैं तो आप ब्रश को बिना वैक्यूम स्विच ऑन किए इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसको ऐसे डिजाइन किया गया है कि पालतू जानवर को कई नुकसान ना पहुंचे. जैसा की ऊपर बताया गया है कि इसके साथ 364 स्लिकर वाला ब्रश मिलता है जिसे 35 डिग्री तक मूव किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button