उत्तर कोरिया के तानाशाह की इस हरकत से अमेरिका सहित रूस की भी उडी नींद
उत्तर कोरिया के नेता और सनकी तानाशाह किम जोंग उन की सनक से दुनिया पूरी तरह वाकिफ है। परमाणु परीक्षण करने वाले किम जोंग के नये प्लान के बारे में जानकर अब अमेरिका और रूस के भी होश उड़ गए हैं।
उत्तर कोरिया के इस प्लान के बारे में जानकर अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन भी चिंता में पड़ गए हैं।किम जोंग उन उत्तर कोरिया को विश्व की सबसे बड़ी परमाणु शक्ति बनाना चाहते हैं।
सबसे अच्छा अनुमान यह है कि उत्तर कोरिया के पास अपना कार्यक्रम शुरू करने के तीन दशक बाद अब 45 से 55 परमाणु हथियार बनाने के लिए पर्याप्त विखंडनीय सामग्री है। 1945 में हिरोशिमा को नष्ट करने वाले 15 किलोटन के बम के समान, इन आयुध की क्षमता लगभग 10 से 20 किलोटन के बीच होगी। उत्तर कोरिया के पास दस गुना बड़े बम बनाने की क्षमता है।
उत्तर कोरिया की तकनीकी प्रगति बयानबाजी और उसके लापरवाह कृत्यों में मेल खाती है, जिसमें सभी अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का उल्लंघन करते हुए जापान के ऊपर मिसाइलों का परीक्षण करना राष्ट्र को हथियार नियंत्रण वार्ताओं और अंतर्राष्ट्रीय संवाद के दायरे में कैसे लाया जाए।