बारिश के कारण शहर से लेकर गांव तक जलभराव, तालाब बना मेडिकल कॉलेज, नाव बनाकर निकल रहे लोग

बहराइच:  बहराइच में शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे से लगातार हो रही बारिश के चलते शहर से लेकर गांव तक पानी पानी हो गया है। मेडिकल कॉलेज में जल भराव से यहां बाइक और कार डूब गई हैं। वहीं, युवा अपने तरीके से नाव बनाकर वहां से निकलने का प्रयास कर रहे हैं।

इसके अलावा शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी जलभराव की यही स्थिति है। इसके चलते करीब आधा दर्जन कच्चे मकान गिर गए हैं। वहीं, दीवार गिरने से एक महिला की भी मौत हो गई है। बिजली कटौती से भी लोग परेशान हैं।लोगों के घरों में पानी भर गया है। इससे घर का जरूरी सामान भी भीग गया है। घर से पानी निकालने की भी गुंजाइश नहीं बची है।

पयागपुर थाना प्रभारी करूणाकर पांडेय ने बताया कि भारी बारिश होने से सेवढ़ा निवासी गुरई व उसकी पत्नी झुकना देवी (65) अपने घर में बने छप्पर में सो रही थी तभी अचानक सोते आए तेज बारिश होने के कारण गुरई अपनी बकरियों को दूसरी जगह बांधने चला गया उसी दौरान छप्पर गिर गया जिसमें पत्नी झुकना देवी दब गई।बारिश के कारण दीवार भी ढह गई।मेडिकल कॉलेज में पानी भरने से बाइक और कार डूब गए।

Related Articles

Back to top button