केन विलियमसन की बेहतरीन पारी के कारण न्यूजीलैंड ने टी-20 सिरीज़ का पहला मैच किया अपने नाम
कप्तान केन विलियमसन और विकेटकीपर-बल्लेबाज डेवोन कॉनवे की बेहतरीन पारी और मिशेल सेंटनर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 13 रन से हरा दिया।इस मैच में कीवी टीम के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 33 बॉल पर 47 रनों की पारी खेली, वहीं टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज़ मिचेल सेंटनर ने 19 रन देकर कैरेबलियाई टीम के 4 विकेट चटकाए।
न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 185 रन बनाए। जवाब में वेस्ट इंडीज के टीम सिर्फ 172 रनों के स्कोर तक ही पहुंच सकी।186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और एक समय केवल 79 रनों पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, विंडीज के लिए शमराह ब्रूक्स (42) शीर्ष स्कोरर रहे।
वेस्टइंडीज की टीम ने जब 114 रनों पर 7 विकेट खो दिये थे, उसके बाद रोमारियो शेफर्ड (31*) और ओडियन स्मिथ (27*) ने 58 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को वापसी कराने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वे लक्ष्य से 13 रन दूर रह गए।