छह करोड़ का ड्रग्स जब्त, सीएम ने की STF की तारीफ; गुवाहटी एयरपोर्ट का रिकॉर्ड और जनवरी में NFR देगा सौगात
गुवाहटी: असम में दो अलग-अलग अभियानों में लगभग छह करोड़ रुपये की नशीली दवाएं जब्द की गईं। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इसकी जानकारी दी। गुवाहटी के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के जवानों ने शुक्रवार की रात पलटन बाजार के एक होटल में अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने 416 ग्राम हेरोइन जब्त की। इसकी कीमत 2.75 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि होटल से चार लोगों को पकड़ा गया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “एसटीएफ असम ने देर रात अभियान चलाकर गुवाहटी के पलटन बाजार के एक होटल में चार तस्करों को पकड़ा गया। उनके कब्जे से 416 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। हम राज्य के युवाओं को प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन से बचाने के लिए #AssamAgainstDrugs के अपने मिशन को जारी रखेंगे।”
नागांव में एक दूसरे अभियान में 3.5 करोड़ रुपये से अधिक की नशीली दवाएं जब्त की गई। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। मुख्यमंत्री सरमा ने एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, “पकड़े गए एक व्यक्ति ने जानकारी दी थी, जिसके बाद नागांव पुलिस ने अभियान चलाकर एक वाहन को रोका और उसमें से 532.46 ग्राम हेरोइन बरामद की। इस ड्रग्स की कीमत 3.5 करोड़ रुपये है।”
कोविड से पहले जितनी ट्रेनें चलती थी, अगले साल से उतनी ही चलेंगी
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) में अगले साल जनवरी से ट्रेनों की संख्या सामान्य हो जाएगी। अब उतनी ही ट्रेनें चलेंगी जितनी कोविड से पहले चला करती थी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई। रेलवे बोर्ड के निर्णय के अनुसार, सभी एनएफआर के स्वामित्व वाली यात्री ट्रेनें नियमित नंबरों के साथ चलेंगी।