हरिद्वार में गहराया पेयजल का संकट, 18 पंपिंग स्टेशन एक साथ बंद
धर्मनगरी हरिद्वार में मंगलवार रात आठ बजे 18 पंपिंग स्टेशन एक साथ बंद पड़ जाने से उत्तरी हरिद्वार में पेयजल संकट गहरा गया। इससे करीब 50 हजार की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार सुबह 10 बजे आपूर्ति सुचारू हो पाई। पंपिंग स्टेशनों पर बिजली के 3 फेस की मोटर को संचालित कर लोगों के घरों तक पीने के पानी की सप्लाई की जाती है।
मंगलवार रात जिस समय भूपतवाला पंपिंग स्टेशन पर बिजली की आपूर्ति के लिए फेस बदला गया। तभी वहां पर शार्ट सर्किट हो गया। शार्ट सर्किट के कारण धर्मनगरी के उत्तरी हरिद्वार में मंगलवार रात से घरों में पेयजल आपूर्ति बाधित रही। लोगों की पेयजल की समस्या से निपटने के लिए हैंडपंप और टैंकरों का सहारा लेना पड़ा। घंटों तक अधिकारी जल्द समस्या के समाधान की बात करते रहे।
स्थानीय निवासी सुमित तिवारी का कहना है कि हरिद्वार के वार्ड नंबर 4, 5 और 6 में करीब बीस हजार से अधिक लोग पानी को तरसे रहे। प्रशांत शर्मा, शुभम जोशी, आशीष जैन ने बताया कि पानी की कमी के कारण होटल धर्मशाला में रहने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।