बालों व स्किन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए करे ये काम
लड़कियां खूबसूरती बरकरार रखने के लिए अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करती है। इससे स्किन गहराई से साफ होती है और ग्लो करती है। मगर अक्सर पार्लर का काफी खर्चा हो जाता है।
इसके अलावा कैमिकल प्रोडक्ट्स से साइड इफेक्ट होने का खतरा रहता है। ऐसे में आप अपनी स्किन व बालों को खूबसूरत और हेल्दी बनाए रखने के लिए दादी-नानी के कुछ खास नुस्खे अपना सकती है। इससे आपको स्किन व बालों को गहराई से पोषण मिलेगा। इसके साथ ही किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट होने से भी बचाव रहेगा।
नीम व अमरूद की पत्तियों का पेस्ट बनाकर 10 मिनट लगाएं। फिर ताजे पानी से धो लें। इससे चेहरे की गंदगी निकल जाती है और पिंपल्स जैसी समस्याएं नहीं होती।
गर्दन पर नींबू रगड़कर 15 मिनट छोड़ दें। फिर इसे धोएं। नियमित ऐसा करने से गर्दन का कालापन दूर हो जाएगा। कच्चे दूध में चुटकीभर हल्दी मिलाकर रात को सोने से पहले मसाज करें और फिर ऐसे ही छोड़ दें। इससे धूल-मिट्टी निकल जाती है और रंगत साफ होती है।
संतरे में विटामिन C भरपूर मात्रा में होता है। रोज 1 गिलास संतरे का जूस पीने से बालों का झड़ना बंद हो जाता है और स्किन भी ग्लो करती है।