पेट दर्द को भूल से भी न करें नज़रंदाज़, इन बीमारियों के होने का बढ़ सकता हैं खतरा
शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द होना सामान्य है।मौसम में बदलाव, खान-पान में गड़बड़ी से शरीर में दर्द होना लाजमी है। लेकिन अगर शरीर के किसी खास हिस्से में हमेशा दर्द बना रहता है तो इसे नजरअंदाज करने की गलती न करें।
कभी-कभी साधारण दर्द के पीछे भी बीमारी छिपी होती है। पेट के दाहिने हिस्से में दर्द हो तो ज्यादातर लोगों को एसिडिटी होती है। पेट में बनने वाला एसिड गले और पेट को जोड़ने वाली नली में बैक अप लेने लगता है।
जब लीवर में अतिरिक्त चर्बी जमा होने लगती है तो यह फैटी लिवर की बीमारी का रूप ले लेती है। इस बीमारी के लक्षण तब तक सामने नहीं आते, जब तक लिवर सिरोसिस विकसित नहीं हो जाता। पेट के दाहिनी ओर भरा हुआ महसूस होना या पेट में दर्द इस रोग के लक्षण हैं।
अपेंडिक्स कोलन से जुड़ी एक छोटी सी थैली होती है। दर्द पेट के बीच में शुरू होकर निचले हिस्से तक जाए तो यह दर्द अपेंडिक्स के बढ़ने के कारण होता है।