गर्मियों में अपनी स्किन के अनुसार करें मेकअप, फॉलो करें ये सिंपल हैक्स
गर्मियों में वॉटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट्स यूज करना और लाइट मेकअप करना स्मार्ट तो है ही, स्किन के लिए भी जरूरी है। अपने मेकअप प्रोडक्ट्स का छोटा ट्रेवल पैक टचअप के लिए हमेशा बैग में रखे जैसी कई और मेकअप हैबिट्स हैं, जो गर्मियों में आपकी स्किन का मेकअप से रिलेशन मजबूत कर सकती हैं।
मॉइस्चराइजरः
गरमियों में मॉइस्चराइजर ऑइल फ्री और लाइट चुनें और उसमें एसपीएफ होना जरूरी है, जो आपकी स्किन को धूप से होने वाले डैमेज और टैनिंग से बचाएगा।
सनस्क्रीनः
सन ब्लॉक आपका दोस्त है, जो गरमी की तेज धूप से आपकी स्किन को बचाएगा। आपकी सनस्क्रीन का एसपीएफ 30 या उससे ऊपर रहे, तो फायदा रहेगा।
लाइट इज राइटः
गर्मियों में हम डार्क कलर्स पहनने से बचते हैं। मेकअप भी फैशन के साथ ही चलता है। मेकअप में लिप कलर्स आई शैडो और चीक टिंट्स लाइट चुनें जैसे न्यूड शेड्स।
लेस इज मोरः
मेकअप जितना हल्का और कम करेंगी, फिनिश उतनी ही अच्छी आएगी। हेवी मेकअप फाउंडेशन से बचें, जो गरमी में केक की तरह ब्रेक करता है और स्किन पर क्रैक्स नजर आने लगते हैं।
कलर्स फॉर समर्सः
चीक और आईज में हल्के पाउडर बेस टिंट्स लगा कर आप अलग-अलग रंग ट्राई कर सकती हैं । आउटफिट से मेकअप मैच करें। हेवी लिपस्टिक की जगह लिप स्टेंस लगाएं।