देश में डिजिटल भुगतान ने पकड़ी रफ़्तार, 3 महीने के अंदर हुए इतने के लेन-देन
भारत में डिजिटल ट्रांजैक्सन काफी तेजी से मजबूत होता जा रहा है. जब से देश में डिजिटल भुगतान की शुरुआत हुई है.सरकार भी काफी तेजी से देश को डिजिटलीकरण की तरफ लेकर जाने में लगी हुई है.
जिससे पता चलता है कि भारत में जुलाई से लेकर सितम्बर महीने के बीच 38,320 अरब रुपये का लेन-देन हो चुका है. इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस), डेबिट और क्रेडिट कार्ड तथा मोबाइल वॉलेट जैसे प्रीपेड भुगतान उत्पादों के माध्यम से 38,320 अरब रुपये के डिजिटल लेन-देन हुए हैं.
वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी वर्ल्डलाइन इंडिया ने एक रिपोर्ट में यह कहा. मूल्य और मात्रा दोनों हिसाब से डिजिटल लेन-देन में यूपीआई आधारित लेन-देन का दबदबा है.
तीसरी तिमाही के लिये इंडिया डिजिटल भुगतान रिपोर्ट के अनुसार यूपीआई के जरिये कुल 32,500 अरब रुपये के 19.65 अरब लेन-देन हुए. रिपोर्ट में कहा गया है- सालाना आधार पर लेन-देन संख्या और मूल्य दोनों लगभग दोगुने हुए हैं.