‘शुद्र’ वाले बयाना पर डिप्टी CM केशव प्रसाद का पलटवार कहा-“अखिलेश अपने मकसद में कामयाब…”

रामचरितमानस को लेकर चल रहा वार पलटवार और तेज हो गया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खुद को शुद्र बताने पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने निशाना साधा है।  अखिलेश यादव अपने मकसद में कभी सफल नहीं हो सकेंगे।

 पितांबरा देवी महायज्ञ में शामिल होने पहुंचे अखिलेश यादव को विरोध का सामना करना पड़ा था। उनको काले झंडे दिखाए गए थे। इसी दौरान अखिलेश ने कहा कि भाजपा के लोग पिछड़ों और दलितों को शूद्र मानते हैं।

केशव प्रसाद ने लिखा कि खुद को शूद्र बता अखिलेश यादव पिछड़ों दलितों की सहानुभूति लेना चाहते हैं लेकिन वह अपने मक़सद में कभी सफल नहीं होंगे, भाजपा की डबल इंजन सरकार सबका साथ, विकास, विश्वास की नीति पर चलकर गरीबों का उत्थान किया है।

आज भी गुंडों अपराधियों, दंगाइयों के शिवा सपा के पास कुछ नहीं बचा है,भाजपा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश प्रदेश के गरीबों, पिछड़ों दलितों का भविष्य है। वोट बैंक की जगह चोट बैंक तैयार है।

Related Articles

Back to top button