दिल्ली : केजरीवाल ने लोगो को दिया ये बड़ा तोहफा , कहा अब मिलेगा मुफ्त पानी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली क्षेत्र के लाखों लोगों की वर्षों की लंबित समस्या का समाधान कर दिया है। लुटियंस जोन के सभी घरों सहित नई दिल्ली क्षेत्र की बहुमंजिला सोसाइटियों में भी अब लोगों को अब साफ पानी का निशुल्क वितरण किया जाएगा।
बीके दत्त कालोनी के हर घर में सरकार की ओर से निशुल्क पानी का कनेक्शन दिया जाएगा। इस कॉलोनी के सभी घरों में पानी का कनेक्शन लेने के लिए 7500 रुपये भी माफ कर दिया गया है। अब कॉलोनीवासियों को प्रतिमाह 200 रुपये का भुगतान करना होगा। मुख्यमंत्री ने रविवार को एनडीएमसी की बैठक की अध्यक्षता करने हुए यह निर्देश दिए।
नई दिल्ली क्षेत्र में स्थित बहुमंजिला सोसाइटी में एक साथ अधिक कनेक्शन होने के कारण निवासियों को प्रतिमाह 20 हजार लीटर निशुल्क पानी का लाभ नहीं मिल पा रहा था।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिस तरह दिल्ली जल बोर्ड सभी सोसाइटी को इस योजना का लाभ दे रहा है, उसी तर्ज पर नई दिल्ली क्षेत्र की सोसाइटियों को इस योजना को लागू किया जाएगा। जब से इस योजना की शुरुआत की गई है कि उस वक्त से ही सोसाइटियों को इसका लाभ देने के लिए योजना प्रस्तुत करने को भी कहा गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कनॉट प्लेस, हनुमान मंदिर और जनपथ एरिया में सफाई विश्वस्तरीय करने के निर्देश दिए।
काउंसिल की बैठक में बीके दत्त कालोनी में पानी का कनेक्शन देने का एजेंडा रखा गया। यह कालोनी दिल्ली की काफी पुरानी कालोनी है। पहले यहां सामान्य कनेक्शन दिए जा रहे थे। पहले चार मकानों के लोग अपने घर से बाहर जाकर एक ही बाथरूम का इस्तेमाल किया करते थे। हालांकि बाद में घरों के अंदर ही बाथरूम बना लिया गया। पाइप लाइन में कभी कभी गंदगी की शिकायत मिल रही थी।
इस समस्या को दूर करने के लिए बीके दत्त कालोनी में पानी की नई पाइप लाइन डाली गई। इसके लिए हर घर से कनेक्शन देने के लिए 7500 रुपए मांगे गए थे। मुख्यमंत्री ने काउंसिल की बैठक में 7500 रुपए को माफ करते हुए हर कनेक्शन पर 200-200 रुपए किश्तों में चुकाने का मौका दे दिया है।
उन्होंने कहा कि सभी घरों को पानी का कनेक्शन निशुल्क दिया जाएगा। पूरी दिल्ली में लागू प्रति परिवार 20 हजार लीटर मुफ्त पानी योजना का लाभ बीके दत्त कालोनी में रहने वालों को भी मिलेगा और उनसे शपथ पत्र नहीं लिया जाएगा। कनेक्शन के वक्त सिर्फ बिजली का बिल लिया जाएगा।
काउंसिल की बैठक में किदवई नगर की बहु मंजिला सोसाइटियों में हर परिवार को मीटर कनेक्शन देने का एजेंडा रखा गया। किदवई नगर में बहु मंजिला सोसायटियां हैं, मगर हर फ्लैट के लिए पानी का अलग कनेक्शन नहीं है।
एक साथ सभी फ्लैट के लिए जलापूर्ति की जाती थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने अब सभी घरों में हर माह 20 हजार लीटर पानी की निशुल्क आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस पर एक योजना बनाकर अगली बैइक में पेश करें ताकि ईस्ट किदवई नगर, न्यू मोतीबाग और एनडीएमसी के सभी बहु मंजिला सोसाइटियों को इसका फायदा मिल सके।
बैठक में कनॉट प्लेस, हनुमान मंदिर और जनपथ एरिया में साफ-सफाई का एजेंडा रखा गया। नई दिल्ली देश की जान है और पूरे देश भर से लोग यहां पर घूमने के लिए आते हैं।
कनॉट प्लेस, जनपथ, हनुमान मंदिर के आसपास अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सफाई नहीं है। सफाई व्यवस्था को ठीक रखने के लिए मैकेनिकल स्पीपिंग का इस्तेमाल किया जाएगा। इन क्षेत्रों में सफाई के लिए आधुनिक तकनीक और मशीनों का इस्तेमाल करने से नई दिल्ली क्षेत्र में स्वच्छता विश्वस्तरीय हो सकेगी।