उत्तराखंड में 2 महीने के भीतर मिले सबसे ज्यादा कोरोना केस, देहरादून फिर बना हॉट स्पॉट

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।देहरादून जिला फिर से संक्रमण का हॉट स्पॉट बन रहा है। तीन दिनों में जिले की संक्रमण दर 8 प्रतिशत से ऊपर है।

बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 67 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 31 मरीज स्वस्थ हुए हैं।राज्य में कोरोना के 4482 नए मरीज मिले और छह संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को राजधानी देहरादून में 1648 नए मरीज मिले।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट का कहना है कि केंद्र सरकार की गाइडलाइनों पर सभी जिलों को संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्देश गए हैं। जिलों को सैंपल जांच बढ़ाने के साथ संक्रमित मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेसिंग कराने को कहा गया है।
सके अलावा अल्मोड़ा में 207, बागेश्वर में 81, चमोली में 202, चम्पावत में 104, हरिद्वार में 582, नैनीताल में 644, पौड़ी में 270, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 75, टिहरी गढ़वाल में 157, यूएस नगर में 398 और उत्तरकाशी में 45 नए मरीज मिले हैं।

Related Articles

Back to top button