कानपुर: मां-बेटी की मौत से गरमाई यूपी की सत्ता, कांग्रेस ने किया राजभवन के सामने प्रदर्शन
यूपी के कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान जलकर मरीं मां-बेटी का बुधवार को बिठूर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान गांव से लेकर घाट तक पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे थे।
मां-बेटी की मौत को लेकर यूपी की सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस ने राजभवन के सामने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया है।बसपा प्रमुख मायावती ने भी इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर तीखा हमला करते हुए दो ट्वीट किए।
उन्होंने कानपुर देहात की घटना को सरकार की बुलडोजर राजनीति का परिणाम बता दिया। मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर, आईजी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान अंत्येष्टि स्थल पर भारी फोर्स मौजूद थी।
सभी वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा सात थानों की फोर्स और दो कंपनी पीएसी से पूरे इलाके को सील जैसा कर दिया गया था। राजनीतिक लोगों को रोकने के लिए बैरियर लगाए गए थे। हालांकि बिठूर से भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा घाट गए और श्रद्धांजलि दी।