बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर ने किया धमाकेदार प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया को 197 रन की बढ़त

 डेविड वॉर्नर के दोहरे शतक से ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शिकंजा कस लिया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 386 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में अब तक 197 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन की खेल की शुरुआत 45/1 से की. 75 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा, जब मार्नस लाबुशेन 14 रन बनाकर आउट हुए.  100वें टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर ने पहले शतक जड़ा और फिर उस पारी को दोहरे शतक में तब्दील किया. डेविड वॉर्नर 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज हैं.

डेविड वॉर्नर 200 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए. वॉर्नर के अलावा कैमरन ग्रीन भी सिर्फ छह रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए. ट्रेविस हेड 48 रन  एलेक्स कैरी 09 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. खेल के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका के हिस्से सिर्फ दो विकेट आया. लाबुशेन रन आउट हुए, वहीं स्टीव स्मिथ को नोर्जे ने आउट किया.

Related Articles

Back to top button