पाकिस्तान में बिपरजॉय तूफान से मचा कहर आपदा में अबतक 25 लोगों की मौत, 145 घायल

 अरब सागर में उठा तूफान बिपरजॉय यानी ‘वीएससीएस’ से भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भारी बारिश से तबाही हुई है। भारी बारिश के चलते गुजरात तट के साथ ही पाकिस्तान की ओर बढ़ रहा है।

यह तूफान फिलहाल बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बन गया है। यह मुंबई के लगभग 600 किमी दक्षिण पश्चिम में, पोरबंदर के 530 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और कराची के 830 किमी दक्षिण में केंद्रित है।

पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाके में शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 145 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण कई मकान गिर गए।

जिससे कई पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गये। उधर, कराची पोर्ट ट्रस्ट ने वीएससीएस “बिपरजॉय” के कारण जहाजों और बंदरगाह सुविधाओं की सुरक्षा के लिए ‘आपातकालीन दिशानिर्देश’ जारी किए हैं।  केपीटी ने एक बयान में कहा कि शिपिंग गतिविधियां निलंबित रहेंगी।

Related Articles

Back to top button