Google Pixel 7A में ग्राहकों को मिलेगा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस
Google Pixel 7A की भारत में लॉन्चिंग का खुलासा कर दिया गया है।कभी इसके फीचर्स को लेकर दावा किया जा रहा था तो कभी इसके लॉन्चिंग डेट को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे थे। जिसपर विराम लगाते हुए इस नए स्मार्टफोन को कंपनी 11 मई को भारतीय बाजार में पेश कर रही है।
हालांकि कुछ दिन पहले ही इस बाता का दावा किया जा रहा था कि, गूगल के इस नए स्मार्टफोन को Google I/O 2023 के दौरान लॉन्च किया जाएगा। इसके लॉन्चिंग डेट कंफर्म होने के साथ ही सभी अटकलों पर विराम लग चुका है।
इस स्मार्टफोन का भारतीय बाजार में 11 मई को एंट्री होने जा रहा है। जिसके आप आसानी से फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। गूगल इंडिया ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से देश में Google Pixel 7A को लॉन्च करने का खुलासा किया है। वहीं इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें Google Tensor G2 चिपसेट मिलने का दावा किया जा रहा है।