लखनऊ में नहीं थम रहा कोरोना का कहर , सामने आए इतने मामले

लखनऊ में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को 2534 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। राजधानी के तीन इलाके संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील हो गए हैं। इनमें 300 से अधिक मरीज रोज आ रहे हैं। स्वास्थ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अलीगंज में 384 मरीज वायरस की चपेट में आ गए हैं जबकि चिनहट में 344 लोगों को संक्रमण हो गया है।

वहीं आलमबाग इलाके में 317 लोग वायरस की गिरफ्त में है। इन इलाकों में करीब 3000 से ज्यादा लोग संक्रमण की जद में अब तक आ चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त टीमें लगा दी गई हैं।

ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच कराई जा सके। समय पर सभी को दवाएं मुहैया कराई जा सके। लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। अधिक से अधिक लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button