पीएम मोदी की डॉक्यूमेंट्री पर विवाद जारी, HFB ने कहा-“दो समुदायों के बीच विवाद बढ़ सकता है”
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर BBC की डॉक्यूमेंट्री को लेकर पूरी दुनिया में विवाद बढ़ता जा रहा है। जहां भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इस पर सवाल खड़े किए हैं वहीं अब हिंदू फोरम ऑफ ब्रिटेन (HFB) ने BBC को को चिट्ठी लिखकर सुनाई खरी-खोटी सुनाई है।
BBC न्यूज के CEO डेबोरा टर्नस को लिखे एक पत्र में HFB ने कहा, “इंडिया: द मोदी क्वेश्चन के कंटेंट में निष्पक्ष रिपोर्टिंग का मूल गायब है। बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोगों ने हमसे संपर्क किया है और कहा है कि BBC ने डॉक्यूमेंट्री को दिखाने में असंवेदनशीलता बरती है जिससे दो समुदायों के बीच विवाद बढ़ सकता है।”
बता दें कि ब्रिटेन का हिंदू फोरम ब्रिटिश हिंदुओं का एक संगठन है, जिसके देश भर के 300 से अधिक सदस्य संगठन हैं। पत्र में BBC की वार्षिक रिपोर्ट 2021/22 का भी उल्लेख किया गया है।पत्र में आगे लिखा है, “हिंदू नफरत के टुकड़े का यह बेतुका व गलत उत्पादन और प्रसारण गोला बारूद साबित हो सकता है। इससे हिंदुओं को खतरा बढ़ सकता है।