एशियन गेम्स में फिर हुआ विवाद, कबड्डी मैच आधे घंटे तक रुका, कोच भी उलझे…

नई दिल्ली. चीन के हैंगजाऊ शहर में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 का मेंस कबड्डी मैच ईरान और भारत के बीच खेला गया. मुकाबले में एक बार फिर विवाद देखने को मिला है. 28-28 स्कोर के बाद मैच में विवाद शुरु हुआ.

दरअसल, इस स्कोर के बाद पवन रेड करने गए थे. भारत का दावा है कि कप्तान पवन सेहरावत रेड के दौरान बिना खिलाड़ी ईरानी डिफेंडर को टच किए लॉबी में गए थे.

भारत का कहना है कि ईरान के खिलाड़ी बस्तानी भी उनके साथ लॉबी में गए. इसलिए भारत 4 पॉइंट का दावा कर रहा है. इसी वजह से खेल रुका है. रेफ्ररी ने इसके बाद दोनों टीमों के एक-एक अंक दिए. भारत 4 अंक की मांग करने लगा. लेकिन रेफरी ने नए नियम के अनुसार फैसला ईरान के हक में सुनाया. भारत को यह बात पसंद नहीं आई. वह अपने जिद पर अड़ा रहा. इसके बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए गए.

पुराने नियम से भारत को चार अंक मिलने चाहिए थे. क्योंकि पवन किसी खिलाड़ी को बिना छुए आउट हो गए थे. लेकिन नए नियम के अनुसार जजों ने एक-एक अंक दिए. भारत इसी चार अंक की मांग कर रहा था. कोच भी रेफरी से उलझे नजर आए. विवाद करीब आधे घंटे तक चला. भारत ने कबड्डी में गोल्ड जीत लिया है

Related Articles

Back to top button