लगातार बाल झड़ना भी हो सकती हैं एक जानलेवा बीमारी…

ल्के-हल्के बाल झड़ना एक नेचुरल प्रक्रिया हो सकती है. जब बाल जरूरत से ज्यादा झड़ने लगें तो. एक मल्टीफंक्शनल डिजीज भी हो सकता है, जिसे एलोपेसिया  कहा जाता है.

इस तरह की बीमारी में ज्यादा बालों का झड़ना स्कैल्प से ही होता है. जब आइब्रोज से बाल झड़ने लगते हैं, तब चिंता का विषय है.डॉक्टर्स का कहना है कि तनाव से जुड़ी हर चीज बालों के झड़ने का कारण बन सकती है.

बाल झड़ने के ये हैं कारण

  • अगर आपके शरीर में विटामिन डी 3, बी, बी 12, आयरन या फेरिटिन का स्तर कम है, तो यह भी आपके बालों के झड़ने का कारण बन सकता है.
  •  अगर आप क्रैश डाइट पर हैं या आपके आहार में पर्याप्त पोषक तत्व नहीं है तो इससे भी बाल झड़ सकते हैं.
  • कई दवाई भी बालों के झड़ने का कारण बन सकती है. इनमें से गर्भनिरोधक या फिर मिर्गी के लिए दवाएं, कुछ लोगों में मूड डिसऑर्डर के कारण भी बाल झड़ सकते हैं.

अगर पेशेंट कहता है कि 50 से 100 बालों को उसने गिरते हुए देखा है, तो हम यह देखने की कोशिश करते हैं कि यह किस आधार पर गिर रहा है. बालों को झड़ने को लेकर हम देखते हैं कहीं तनाव या पोषण की कमी तो नहीं.

Related Articles

Back to top button