कांग्रेस ने अंकिता हत्याकांड से जुड़े पांच सवाल सरकार से पूछे, चौपाल से की चिट्ठी कार्यक्रम की शुरुआत
कांग्रेस ने जय भारत सत्याग्रह के तहत भोगपुर में चौपाल लगाकर चिट्ठी कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अंकिता हत्याकांड से जुड़े पांच सवाल सरकार से पूछे हैं। चौपाल में परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने बताया कि सत्याग्रह अभियान में महीने भर चिट्ठी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
चिट्ठियों में सीएम और पीएम को पोस्टकार्ड भेजकर उनसे सवाल पूछे जा रहे हैं। कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या मामले में कांग्रेस ने पूछा है कि क्या कोई वीआईपी घटना वाली रात रिजॉर्ट में आने वाला था। रिजॉर्ट को बुलडोजर से क्यों तोड़ा गया।
पुलिस की अभिरक्षा में होने के बावजूद रिजॉर्ट में आवागमन कैसे हो रहा था। चौपाल में डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, तेजपाल सिंह मोंटी, सुरेंद्र सिंह, हरीश शर्मा, पूरन सिंह, सतनाम सिंह, मदनजीत सिंह, गुरविंदर, शुभम आदि मौजूद रहे।