कांग्रेस नेताओं ने अपनी ही पार्टी के जिलाध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा , वजह जानकर चौक उठे लोग

राजस्थान के अलवर में मंदिर गिराए जाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच युवा कांग्रेस नेताओं ने अपनी ही पार्टी के जिलाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को कांग्रेस नेताओं ने पार्टी जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा के खिलाफ मस्जिदों पर उनकी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई।

कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने इलाके में दंगे भड़काने के लिए ‘अभद्र भाषा और उकसावे’ की कोशिश की। यूथ कांग्रेस से जुड़े एक मुस्लिम नेता ने कहा, ‘हम यहां योगेश मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करने आए हैं। मिश्रा ने हाल ही में धार्मिक स्थलों पर एक विवादास्पद बयान दिया था और लोगों को उकसाया था। अगर कल किसी धार्मिक स्थल पर कुछ होता है, तो कौन जिम्मेदार होगा? वह इलाके में धार्मिक तनाव पैदा करना चाहता हैं।’

आपको बता दें कि डेवलपमेंट मास्टर प्लान के तहत अलवर जिले के राजगढ़ के सराय मोहल्ला में बीते सप्ताह 300 साल पुराने शिव मंदिर को बुलडोजर से तोड़ दिया गया था। सड़क के चौड़ीकरण के लिए रविवार को शिव मंदिर के अलावा इलाके की 86 दुकानों और घरों को भी तोड़ा गया था।

Related Articles

Back to top button