कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी सहित सभी तीन प्रत्याशियों की जमानत जब्त,जानिए पूरी खबर

चंपावत उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी की धमाकेदार जीत हुई है। हैरानी की बात है कि कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी सहित सभी तीन प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई है। उत्तराखंड में अभी तक हुए उपचुनाव में सीएम धामी की यह रिकॉर्ड जीत है। धामी की जीत के बाद भाजपा में भी जश्न का माहौल है।

चम्पावत विधानसभा की जनता को 85 दिन बाद आज दूसरा विधायक मिल गया है। खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में उतरे थे। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को करारी हार दी है। सीएम धामी को पोस्टल बैलेट सहित कुल 58, 258(57268+990)वोट मिले।

कांग्रेस प्रत्याशी गहतोड़ी को पोस्टल बैलेट सहित (3147+86)3233वोटों से संतुष्ट होना पड़ा। धामी ने  55025 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 409 और निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को महज 399 वोट मिले। उपचुनाव में कांग्रेस सहित तीनों प्रत्याशियों चार हजार मतों का आंकड़ा भी नहीं छू पाया।

Related Articles

Back to top button