कड़ाके की सर्दी का कहर जारी, राजस्थान में तापमान शून्य से नीचे

दिल्ली एनसीआर, यूपी, हरियाणा और राजस्थान समेत समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। बीते 24 घंटों में जहां राजस्थान में तापमान शून्य से नीचे लुढ़क गया तो वहीं दिल्ली में भी पारा 3.2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। सोमवार को दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के साथ सुबह हुई है।

शीतलहर के चलते तापमान में तेज गिरावट देखने को मिली है। सफदरजंग में तापमान 3.2 और लोधी रोड पर 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा 22 और 23 दिसंबर को पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का भी अनुमान है। इसके चलते सर्दी का असर और बढ़ सकता है।

तपती गर्मियों के लिए चर्चित राजस्थान में सर्दी भी कहर ढा रही है। राजस्थान के चुरू में बीते 24 घंटों में तापमान -0.5 °C तक गिर गया है। इसके अलावा सीकर में भी इसी तरह के हालात रहे हैं। वहीं करोली में पारा -0.1 °C और फतेहपुर में -1.8 °C तक गिर गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में सोमवार को दिन भर शीत लहर का अनुमान है और न्यूनतम तापमान दिन में भी 4 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इस बीच हिमाचल के शिमला, लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा में लगातार बर्फबारी का दौर जारी है और तापमान माइनस में चला गया है।

इसके अलावा उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भी बर्फबारी के चलते तेजी से पारा लुढ़का है। पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाओं का असर दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश, यूपी और राजस्थान तक में है और तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। बीते कई सालों के मुकाबले इस बार सर्दियां समय से ही शुरू हो गई है। जबकि बीते कुछ साल ऐसे भी गुजरे थे, जब सर्दियां जनवरी में ही शुरू हुई थीं।

Related Articles

Back to top button