सीएम योगी ने किया सिविल अस्पताल में 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण का शुभारंभ, पढ़े पूरी खबर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिविल अस्पताल में सोमवार को 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को सुरक्षा कवच का काम करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ओमिक्रोन वायरस डेल्टा प्लस से कमजोर है। लखनऊ में 39 केंद्र एवं प्रदेश में 20150 बूथों पर टीकाकरण शुरू हुआ है। यूपी में 15 से 18 साल के एक करोड़ 40 लाख बच्चों को वैक्सीन लगेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वजह से बच्चों को टीका सम्भव हुआ है।

बच्चों को को-वैक्सीन लगाई जा रही है। पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रोन डेल्टा प्लस से कमजोर है। लोग घबराएं नहीं। प्रदेश में आठ ओमिक्रोन के मामले हैं। तीन निगेटिव हो गए हैं। पांच होम आइसोलेशन में है। प्रदेश में मौजूदा समय मे 2261 कोरोना के मामले हैं। इसमें से 2100 से ज्यादा होम आइसोलेशन में हैं।

Related Articles

Back to top button