सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे केदारनाथ, पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा

श्री केदारनाथ धाम में बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंच गए। उन्होंने धाम में पहुंच कर बाबा केदार के दर्शन किए। सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों का भी जायजा लिया।

इस अवसर पर सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे। हालांकि, सूत्रों की मानें तो देवस्थानम बोर्ड को लेकर सीएम धामी तीर्थ-पुरोहितों से बात कर सकते हैं।

इससे पहले, सोमवार को केदारनाथ धाम में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत का जबरदस्त विरोध हुआ था, जिसके बाद सरकार सतर्क हो गई है। न सिर्फ त्रिवेंद्र रावत, बल्कि केदारनाथ धाम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का भी विरोध हुआ था। तीर्थ पुरोहितों ने तीन नवंबर को केदारनाथ धाम कूच का भी ऐलान किया है। इन तमाम परिस्थितियों को देखते हुए डैमेज कंट्रोल की तैयारी शुरू हो गई हैं।

कमान स्वयं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने हाथ में संभाली है, ताकि पीएम मोदी के दौरे के दौरान कोई खलल न पड़े। केदारनाथ धाम में विरोध के बीच आप के सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल भी बुधवार को केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने तीर्थ पुरोहितों से बात कर उनके द्वारा चलाए जा रहे विरोध को समर्थन दिया है। देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के खिलाफ चल रहे आंदोलन को समर्थन देते हुए कोठियाल ने भी बोर्ड को भंग करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button